Haryana Election 2024: Kumari Selja ने कांग्रेस पर कहा ' थोड़ा ढक्कन तो लगाना ..' | वनइंडिया हिंदी

2024-09-23 94

Haryana Election 2024: इस वक्त अगर सबसे ज्यादा किसी राज्य की सियासत गरमाी है तो है हरियाणा. जहां कांग्रेस,(Congress) बीजेपी (BJP) आप (AAP) और अन्य दल सभी अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. यहां की 90 सीटों पर राजनीति का मौहाल गरम है। इसको लेकर हर रोज नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। जो एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं लेकिन कांग्रेस नेत्री हैं जो अपनी पार्टी से ही कुछ हद तक नाराज दिखाई दे रही है वो हैं कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा (Kumari selja)।

#Haryanaelection2024 #Kumariselja #Congress #BJP #haryanachunav #haryanacm

Videos similaires